हापुड़, जुलाई 14 -- अमरोहा के पूर्व सांसद व कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान के प्रभारी कुंवर दानिश अली ने कहा कि आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत किया जाए। कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाया जाए। इसके लिए एक-एक कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें। वह दिल्ली रोड स्थित कांग्रेस जिला कार्यालय पर संगठन सृजन अभियान की समीक्षा कर बोल रहे थे। दानिश अली ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पूरे उत्त प्रदेश में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। जिला कमेटी से लेकर ब्लॉक अध्यक्ष और ब्लॉक कमेटी और उनके प्रभारी बनाने का कार्यक्रम सफल हो चुका है। इसके लिए हर कांग्रेस कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि 16 जुलाई को मेरठ में पश्चिमी जोन की बैठक होनी है। जिसमें 14 ...