लखनऊ, जून 26 -- यूपी कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान का पहला चरण गुरुवार को पूरा हो गया। इसके साथ ही जिला और शहर इकाइयों की कमेटियां घोषित होने की शुरुआत भी हो गई है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन डॉ. सीपी राय ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुई कमेटियों की घोषणा, अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी। जितनों का परीक्षण पूरा होता जा रहा है, उतने की कमेटियां जारी की जा रही हैं। गुरुवार को अवध जोन के तहत बलरामपुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, सीतापुर व उन्नाव की जिला कमेटी और रायबरेली की शहर कमेटी की घोषणा हुई। वहीं, ब्रज जोन के तहत पीलीभीत की जिला-शहर कमेटी, अलीगढ़ की जिला व बरेली की शहर कमेटी जारी की गई। बुंदेलखंड जोन के तहत इटावा, हमीरपुर, कन्नौज, कानपुर नगर ग्रामीण, कानपुर देहात, ललितपुर, औरैया की जिला कमेटियां और उरई की शहर कमेटी जारी की गई है। प...