नई दिल्ली, अगस्त 12 -- कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की जा रही के के मेनन की क्लिप पर अब एक्टर का रिएक्शन सामने आया है। के के मेनन का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई प्रचार नहीं किया। उनकी क्लिप बिना इजाजत के ली गई है। यह क्लिप कांग्रेस के 'वोट चोरी' कैंपेन की है। इसकी शुरुआत में के के मेनन लोगों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के इस ऐड में उन्होंने एक्टिंग की है।क्या बोले के के मेनन वायरल क्लिप के कमेंट सेक्शन में के के मेनन लिखा है, 'इस बात का ध्यान दिया जाए कि मैंने इस ऐड में एक्टिंग नहीं की। मेरी स्पेशल ऑप्स के प्रमोशन की एक क्लिप एडिट कर ली गई है और इसे बिना मेरी अनुमति के यूज किया गया है।'क्या था वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस के इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें के के मेनन ब...