बक्सर, सितम्बर 20 -- सत्ता संग्राम ----- सफल 25 लाख तक सरकारी या गैर सरकारी कहीं भी मुफ्त इलाज होगा चार दिवसीय यात्रा में जिस तरह से ग्रामीणों का प्रेम और आशीर्वाद फोटो संख्या-21, कैप्सन- शनिवार को उपाध्यायपुर में घर-घर अधिकार यात्रा में लोगों को पर्ची देते कांग्रेस नेता डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय। बक्सर, निज संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 16 से 20 सितंबर तक चार दिवसीय 48 गांवों में वोटर अधिकार यात्रा का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम डॉ. मनोज पांडेय के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर, दरहपुर, चुरामनपुर, साहोपारा, बालापुर, गगौरा, गड़नी, रामोबरिया, दहिवर, मझरियां, सोनबरसा, नाट, बड़कागांव, उपाध्यायपुर, पांडेयपुर, जगदरा, कोठिया, उमरपुर में किया गया। इस दौरान डॉ. पांडेय ने कहा कि चार दिवसीय यात्रा में जिस तरह से...