पिथौरागढ़, जून 29 -- कांग्रेस और विधायक मयूख महर के बीच की दूरियां कम होती नजर नहीं आ रही हैं। रविवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर यहां पहुंचे कांग्रेस जिला प्रभारी भगीरथ भट्ट ने बगैर महर का नाम लिए विधायक पर तंज कसा। भट्ट ने कहा कि अगर निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशी के चयन में पार्टी के फैसले से विधायक को आपत्ति थी तो वह पहले इस्तीफा देते और फिर अपना प्रत्याशी उतारते। कहा कि कांग्रेस के विधायक भी चुने गए हो, कांग्रेस का विरोध भी करते हो, यह नैतिक रूप से गलत आचरण है। नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता करते हुए भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस एकतरफा थी। भाजपा दौड़ में कहीं भी नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्यवश जो भी हुआ वह सबके सामने है। कहा कि कई लोगों को पार्टी से निष्कासित किया गया है। जिनका निष्कासन नहीं हुआ है या कोई दिक्क...