जामताड़ा, मई 12 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमसुद्दीन अंसारी का हाल जानने स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे उनके घर, मदद का दिया भरोसा जामताड़ा। प्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सह नारायणपुर के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष एवं करमदहा मेला के प्रतिष्ठित ठेकेदार शमसुद्दीन अंसारी की हालत इन दिनों बेहद नाज़ुक बनी हुई है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और अब जीवन के अंतिम चरण में हैं। उनकी बिगड़ती हालत की खबर मिलते ही झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी रविवार को उनके जामताड़ा स्थित आवास पर पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री ने अंसारी परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया और शमसुद्दीन अंसारी के साथ कुछ समय बिताया। उन्होंने कहा कि शमसुद्दीन अंसारी कांग्रेस पार्टी के बेहद तेज, तर्रार और समर्पित नेता रहे हैं। वे पूर्व सांसद फुरकान अ...