मुजफ्फरपुर, जुलाई 2 -- मुजफ्फरपुर/कुढ़नी। महंत मनियारी निवासी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्यानंद शर्मा (80) का मंगलवार की रात जूरन छपरा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में निधन हो गया। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि सुरेश शर्मा नीरज, अधिवक्ता रामविनय तिवारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. समसुल, मो. मुस्तकीम, मनियारी के पूर्व मुखिया पवन कुमार राय, प्रमोद कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार राय, केदार सहनी व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष त्रिभुवन पटेल ने उन्हें पार्टी का झंडा ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इधर, कुढ़नी विधायक सह पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विद्यानंद शर्मा एक कुशल समाजसेवी और मिलनसार व्यक्ति थे। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...