बक्सर, मई 31 -- बक्सर। जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी उपाध्याय के यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किए। अध्यक्षता कांग्रेस के निलंबित अध्यक्ष डॉ.मनोज पांडेय ने की। इस मौके डॉ.पांडेय ने कहा कि विपिन बिहारी उपाध्याय हमेशा कांग्रेस के विचारों एवं कार्यक्रमों के साथ में मार्गदर्शक थे। इनकी कमी हमेशा खलेगी। डॉ. पांडे ने कहा कि उनके पुत्र रोहित उपाध्याय हम सबके साथ कंधे से कंधे मिलाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, वार्ड पार्षद संतोष पाठक ने विपिन बिहारी उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कांग्रेस के प्रति किए गए उनके कार्यों पर चर्चा की। कहा कि वे सरल स्वभाव , मृदुभाषी एवं सबके साथ मिलकर रहनेवाले स्वच्छ छवि के नेता थे। वहीं, बि...