बिहारशरीफ, अगस्त 30 -- कांग्रेस के लोगों ने 114 पन्नों का डीएम को ज्ञापन सौंपा वोटर लिस्ट में हुई गड़बड़ी में सुधार करने की मांग शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। वोटर लिस्ट में सुधार के लिए जा रहे दावा और आपति के बीच कांग्रेस ने शनिवार को डीएम को 114 पन्नों का ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार चंद्रवंशी, एनएसयूआई के परमेंदर मेहता सहित अन्य नेताओं ने कहा कि वोटर लिस्ट के गहन निरीक्षण में पाया गया है कि 2773 ऐसे नाम हैं, जिनका वोटर लिस्ट में दोहरी और तेहरी प्रवृष्टि है। इतना ही नहीं कई लोगों के नाम की जगह पिता का नाम और पिता के नाम की जगह पुत्र का नाम दे दिया गया है। इन्ही सब त्रुटियों को दूर करने के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। शेखपुरा विधान सभा में 1772 लोग और बरबीघा विधानसभा में 1001 नामों की सूची दी गई है। जिलाध्यक्ष ने बत...