बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। बछवाड़ा विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ रहा है। इस सीट पर पूर्व के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी कुल 9 बार अपनी जीत दर्ज कर चुकी है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से इस सीट को अपने कोटे की टॉप- थ्री सूची में रखा गया है। ये बातें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के बेगूसराय जिला प्रभारी अमन सिद्दीकी ने कही। वे हाई स्कूल नारेपुर के सभागार में सोमवार को पार्टी की प्रखंड स्तरीय बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी को लेकर पार्टी के प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व का विशेष निर्देश मिला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अभी से ही मैदान में उतर जाने का आह्वान किया। बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीबदास ने कहा कि कांग्रेस पार्ट...