जामताड़ा, जून 26 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। देश में आज ही के दिन लगाए गए आपातकाल की 50वीं बरसी को भाजपा ने संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया। बुधवार को आमबगान स्थित एक लॉज में भाजपा द्वारा आपातकाल के 50वें अध्याय को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर रहे धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा ने आपातकाल को लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि कुछ घटनाएं ऐसी होती है कि जिन्हें समाज चेतावनी की तरह याद रखता है। 1975 का आपातकाल ऐसी ही एक तारीख है, जिसने लोकतंत्र को झकझोर कर रख दिया था। उस समय सत्ता में बैठे परिवारवादी मानसिकता वाले लोकतंत्र को खत्म करने का संकल्प लिया था। यह तानाशाही और हिटलर की प्रवृत्ति है। कहा कि जेपी आंदोलन ने उस अंधेरे समय में आशा की लौ जलाई थी और बिहार की धरती पर लोकतंत्र के लिए सं...