मुजफ्फरपुर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कांग्रेस केवल समस्याओं को बारे में जानकारी ही नहीं जुटाती, बल्कि उनके समाधान का प्रयास भी करती है। अपने इसी लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी 19 जुलाई को पटना में रोजगार मेला आयोजित करने जा रही है। ज्ञान भवन में लगने वाले इस मेले में जिले से भी 300 से अधिक युवा शामिल होंगे। ये बातें बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने तिलक मैदान स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में कही। उन्होंने बताया कि इस मेले का उद्देश्य प्रदेश के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना है। इसके लिए मेले में प्रदेश से बाहर के 120 बहुराष्ट्रीय कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। ये कंपनियां मेले में अपना स्टॉल लगाएंगी और सुबह से दोपहर तक साक्षात्कार लेंगी। वहीं, शाम में हजारों बेरोजगार को ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा।...