अयोध्या, अक्टूबर 7 -- रौजागांव। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य दयानन्द शुक्ला की मां तथा देवब्रज जनसेवा संस्थान की संस्थापिका ब्रजरानी शुक्ला के निधन की सूचना पर सोमवार को दयानन्द शुक्ला के आवास निर्मल कुटिया पहुंच कर कांग्रेस नेता की मां के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दयानन्द शुक्ला व उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, गौरव शुक्ला, अनमोल शुक्ला, कपिल शुक्ला, दारा वर्मा, राजेश वर्मा, रंगीलाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...