चाईबासा, मई 18 -- चाईबासा। कांग्रेस ने संगठन सृजन की अपनी मुहिम में पार्टी की मजबूती के लिए जो कवायद शुरू की है। उस दिशा में औपचारिक कदम उस समय सामने आया। जब प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राँची में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे ने झारखण्ड राज्य के विभिन्न जिलों से आए कांग्रेस प्रवक्ता से मुलाकात कर धरातल पर पार्टी को मजबूत करने, उन्हें सक्षम , कुशल और सशक्त करने की दिशा में एक कार्यशाला के माध्यम से रोडमैप सामने रखा तथा साक्षात्कार लिया व प्रशिक्षण दिया।कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे के साथ संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा में प०सिंहभूम जिला के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने भाग लिया। देर शाम तक चली संगठन सृजन में कांग्रेस संगठन को और मजबूत बनाने पर विचार- विमर्श करने और जनहित से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया गया।कांग्रेस के ...