लोहरदगा, सितम्बर 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मुलाकात की। इस दौरान धीरज प्रसाद साहू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा यह दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक झारखंड के परिदृश्य और गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें झारखंड में कांग्रेसी मंत्री और नेताओं के कामकाज, संगठन की मजबूती, आगामी योजनाओं, राज्य के सर्वांगीण विकास और वरिष्ठ नेताओं के दायित्व को लेकर काफी देर तक बात हुई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से कहा कि वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस की मजबूती और पार्टी के सिद्धांतों को लेकर उन पर एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वह लगातार उनसे...