टिहरी, अगस्त 14 -- जाखणीधार ब्लॉक के जिला पंचायत वार्ड कफलोग से जिला पंचायत सदस्य मान सिंह रौतेला जिला पंचायत उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। कांग्रेस के प्रत्याशी रहे मान सिंह ने भाजपा के हुकुम सिंह को 11 मतों से हराया। कांग्रेस के जिला पंचायत उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त करते उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया। वीरवार को जिला पंचायत सभागार बौराड़ी में मतगणना आब्जर्वर उमेश नारायण पांडे और जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल की उपस्थिति में सुबह 10 से बजे से शुरू हुई। भाजपा के हुकुम सिंह और कांग्रेस के मान सिंह रौतेला अपने-अपने समर्थक जिला पंचायत सदस्यों के साथ मतदान करने पहुंचे। अपराह्न 3 बजे मतगणना शुरू हुआ। आधे घंटे के अंदर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी निकिता खंडेलवाल ने बताया कि जिले के कुल 45 सदस्यों ने मतद...