रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन में नवगठित प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्षों की बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय प्रभारी अभिलाष साहू, केदार पासवान उपस्थित हुए। बैठक में विशेष रूप से वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को और अधिक गति देने के लिए सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों में भारी से भारी संख्या में हस्ताक्षर कराने को लेकर चर्चा की गई। साथ ही महिला कांग्रेस कमेटी की मजबूती और कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने सभी नवमनोनीत महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कह...