रांची, जुलाई 7 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आवास पर हुई। बैठक में प्रदेश के समग्र विकास और जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी मंत्रियों ने जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने और संगठन की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। इसके लिए संयुक्त रणनीति तैयार कर काम किये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही, सरकार में कांग्रेस पार्टी के एजेंडे और वादों की प्रगति पर भी पहल सुनिश्चित करने का फैसला लिया गया। मंत्रियों की बैठक में पेसा नियमावली की अधिसूचना को जल्द जारी किये जाने की रणनीति बनी। इससे पहले नियमवाली पर विधायकों की बैठक होगी और इसे लागू किये जाने के लिए कैबिनेट की मंजूरी दिलायी ...