रांची, जुलाई 8 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। कांग्रेस ने झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के चारों मंत्रियों और विधायकों से तीन महीने में किए कामकाज की रिपोर्ट मांगी है। मंत्रियों से जहां उनके विभाग के साथ-साथ संगठन के काम के लिए सौंपी गयी जिम्मेदारी की रिपोर्ट मांगी गई है, वहीं विधायकों से भी संगठन के लिए दिए गए कार्य की जानकारी मांगी है। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रिपोर्ट इसी सप्ताह देने को कहा है। कांग्रेस के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, स्वास्थ्य और खाद्य उपभोक्ता मंत्री डॉ इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह और कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को अपने-अपने विभागों में किए कामों की जानकारी देनी है। सरकार बनने के बाद से अब तक क्या-क्या कार्य किये गये हैं और आगे क्या किये जाने...