चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा। झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अनुमोदन उपरांत प. सिंहभूम जिला में कांग्रेस के दो नए प्रखण्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसमें प्रखण्ड अध्यक्ष मंझारी चंद्र भूषण बिरुवा और गुदड़ी प्रखण्ड अध्यक्ष रमेश लुगुन को मनोनीत किया गया है। मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने नवनियुक्त प्रखण्ड अध्यक्ष चंद्र भूषण बिरुवा को मनोनयन पत्र देकर शुभकामनाएं व बधाई दी। मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव कैरा बिरुवा, अशोक बारीक, प्रवक्ता त्रिशानु राय, सचिव संतोष सिन्हा, नगर अध्यक्ष मो.सलीम, प्रखण्ड अध्यक्ष दिकु सावैयां, सिकुर गोप, पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष संजय बिरुवा, सक्रिय सदस्य सिराज कुंकल, कुंज बिहारी बिरुवा, जोसेफ केसरिया, कार्यालय सचिव सुशील दास आदि उपस्थित थे।

हिंदी ह...