नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के सहप्रभारी बनाए गए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वोटिंग के दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। केशव ने कहा कि राहुल गांधी अब कांग्रेस के बहादुरशाह जफर बन चुके हैं और पूरी पार्टी को निपटा कर ही दम लेंगे। गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि बतौर कांग्रेस अध्यक्ष वे असफल रहे, लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में फेल रहे और पांच बार सांसद रहने के बावजूद जनता के बीच अपना भरोसा खो चुके हैं। अपनी लगातार नाकामी को छिपाने के लिए वे रोज़ाना कोई नया फर्ज़ी खेल रचते हैं। केशव प्रसााद मौर्य ने ऐसे समय राहुल गांधी पर हमला बोला है जब बिहार में पहले चरण की वोटिंग हो रही है। बिहार में भाजपा-जदयू वाले एनडीए गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस-राज...