मेरठ, जुलाई 17 -- मेरठ। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि यूपी में अगली सरकार बिना कांग्रेस के नहीं बनेगी। पंचायत चुनाव पार्टी अपने बलबूते पर लड़ेगी। विधानसभा चुनाव 2027 इंडिया गठबंधन के तहत लड़ेंगे। यूपी में भाजपा को हराने और यूपी से उसकी विदाई करने में घटक दलों के साथ मिलकर संगठित होकर जो भी कोशिश करनी पड़ेगी, वह करेंगे। उन्होंने कहाकि कांग्रेस सभी वर्गों का सम्मान करती है। हर समाज का कांग्रेस ही विकल्प है। राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस का बड़ा योगदान है, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। बुधवार को अविनाश पांडे ने यह बातें मेरठ में कांग्रेस की पश्चिमी जोन की जोनल समीक्षा एवं कार्यशाला में पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छह दिन में छह जोन की समीक्षा और कार्यशाला कर रहे हैं। इसकी ...