रुद्रपुर, मई 18 -- प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और जोश का किया संचार रुद्रपुर। कांग्रेस के जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा और जोश देखने को मिला। वक्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम से 2014 तक के कांग्रेस के देश के किए योगदान को रेखांकित किया। कहा कि पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, राजीव गांधी और डॉ. मनमोहन सिंह जैसे प्रधानमंत्रियों ने भारत को शून्य से शिखर तक पहुंचाया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज जो नेता सत्ता में हैं, वे उन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों के नाम का सहारा लेकर सत्ता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिन्होंने कभी उनके लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया था। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा, जिसे पहले हिंदू महासभा कहा जाता था, उनके ने...