लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सृजन अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शर्मा और नगर अध्यक्ष अजय दरोगा की अगुवाई में दर्जनों गांवों में पहुंचे कांग्रेसियों ने पलिया में मंडल कमेटियों के गठन का कार्य किया। इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से भी अवगत कराया गया। विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अभी से ही तेज नजर आने लगी हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत विधानसभा पलिया के ब्लॉक पलिया में मंडल कमेटियों के गठन के लिए क्षेत्र भ्रमण कर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी की नीतियों से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस दौरान पार्टी के पलिया ब्लाक अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष...