रुद्रपुर, दिसम्बर 7 -- किच्छा। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ़ गणेश उपाध्याय ने प्राग के किसानों को समर्थन दिया है। रविवार को किसानों से वार्ता के बाद उपाध्याय ने बताया कि जिला प्रशासन ने नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश पर 16 अगस्त को प्राग फार्म की भूमि को कब्जे में ले लिया था। यहां 32 किसानों ने 600 एकड़ भूमि लीज पर लेकर उसमें धान की रोपाई कर रखी थी। उपाध्याय ने आरोप लगाया कि इस मामले में अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है। जबकि इसमें दो किसानों की मौत भी हो चुकी है और तीन किसान आईसीयू में भर्ती हैं। किसानों ने कल से धरने पर बैठने का फैसला किया है। उपाध्याय ने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में किसानों के साथ हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...