मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बहेड़ी ब्रहनान में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होंने यहां 4 दिन पहले आत्महत्या करने वाले बीएलओ सर्वेश सिंह के परिवार से उनके गांव पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद हालत बिगड़ने से अस्पताल में भर्ती महिला बीएलओ के परिवार से भी मिले। दोनों परिवारों से मिलने के बाद अजय राय ने कहा कि यूपी में चुनाव आयोग और सरकार के दबाव में बीएलओ की मौत हो रही है। बोले वास्तव में ये हत्याएं हैं, जिनके लिए चुनाव आयोग और सरकार जिम्मेदार है। कहा कि चुनाव आयोग और सरकार को चाहिए कि वो बीएलओ पर उल्टे सीधे कार्य के लिए प्रेशर न बनाए और उन्हें काम पूरा करने के लिए पर्याप्त समय दे। बोले सभी बीएलओ परिवारों के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है। कुछ देर रुकने के बाद प्रदेश अध्यक्ष गांव से मुरादाबाद के...