चंदौली, अगस्त 18 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर स्थित काली मंदिर के समीप रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने जोरदार नारों के साथ माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने काली मंदिर में दर्शन पूजन किये। इसके बाद दर्जनों वाहनों के काफिला के साथ प्रदेश अध्यक्ष बिहार सासाराम में राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए रवाना हो गये। इस दौरान अजय राय ने कांग्रेसजनों को आह्वान करते हुए कहा कि आज के कार्यक्रम से बिहार सरकार की चूलें हिल जाएगी, जिसके संदेश से केंद्र सरकार के सीने पर सांप लेटने जैसा होगा। उन्होंने कहा कि आज बिहार सरकार की ताबूत में आखिरी कील पड़ जाएगी, बिहार की जनता प्रदेश में होने वाले आगामी चुनाव में इंडि...