पटना, अप्रैल 27 -- रविवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार सगंठन के प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र शर्मा, सचिव सुधीर शर्मा, आईआईटियन युवा नेता शशांत शेखर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सबों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रति पिछड़े समाज और युवाओं में नई चेतना आई है और पार्टी के प्रति आकर्षण बढ़ा है। पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से वंचित शोषित पिछड़ा समाज के साथ युवाओं में भी कांग्रेस से जुड़ने में तेजी आई है। विश्वकर्मा समाज बढ़ई परिवार के नेता रवीन्द्र शर्मा के आगमन से पार्टी की ओर से उनके समाज के हक की आवाज और तेजी से उठाने में मदद मिलेगी। साथ ही शशांत शेखर ने जिस तरीके से सैकड़ों युवाओं के साथ कांग्रेस के ...