पूर्णिया, मई 9 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि पूर्णिया में कांग्रेस की मजबूती के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं। चुनावी साल चल रहा है। वे पूर्णिया के कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कांग्रेस पूर्णिया में मीडिया सेल तैयार करेगा। जिसके माध्यम से आम लोगों खासकर युवाओं और महिलाओं के बीच कांग्रेस के संदेश और सरकार की कमियों जैसे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था में सरकार की उदासीनता को मजबूती से रखा जाएगा। अभी युवाओं को दिगभ्रमित किया जा रहा है। हमारी नई पीढ़ी को भटकाव के रास्ते पर जाने से कांग्रेस रोकेगी और उन्हें मुख्य धारा में लाया जाएगा। हमारे समाज को जाति और धर्म के नाम पर नफरत की आग में झोंक दिया गया है। कांग्रेस समाज को एक धा...