चित्रकूट, जुलाई 30 -- चित्रकूट, संवाददाता। सीमा से सटे एमपी के चित्रकूट थाना क्षेत्र के नयागांव में कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में नौकरानी ने उनकी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची एमपी पुलिस ने रिवाल्वर को कब्जे में ले लिया है। मृतका यूपी क्षेत्र के कटरा गूदर की रहने वाली थी। सीतापुर चौकी क्षेत्र के कटरा गूदर निवासी अर्जुन निषाद की पत्नी सुधिया व 24 वर्षीय बेटी सुमन नयागांव निवासी नीलांशु चतुर्वेदी के घर में काम करतीं थीं। अर्जुन की करंट लगने से पहले ही मौत हो चुकी है। बताते हैं कि मंगलवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे सुमन ने पूर्व विधायक के आवास में रखे रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मार ली। फायर की आवाज सुनते ही पूर्व विधायक के परिजन मौके पर पहुंचे। देखा तो सुमन खून से लथपथ पड़ी थी। आनन-फानन उसे जानकीक...