प्रयागराज, नवम्बर 13 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य 68 वर्षीय ज़ावेद उर्फी का गुरुवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। इलाज के दौरान उन्होंने लखनऊ के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। शहर अध्यक्ष फुजैल हाशमी की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। इसमें कांग्रेसजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। जावेद उर्फी 1988 से कांग्रेस से जुड़े और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता (उर्दू विभाग) बने। वर्ष 2009 से 2012 के बीच पहले जोनल प्रवक्ता और बाद में प्रदेश स्तर पर प्रवक्ता पद संभाला। वर्ष 2023 में वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य निर्वाचित हुए थे। उनके पिता कलीम उर्फी साहित्यकार थे। जावेद उर्फी के इंतकाल के बाद गुरुवार शाम ईशा की नमाज़ के बाद उन्हें कला डांडा कब्रिस्तान ...