जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज संवाददाता। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को दुर्गा पूजा के अवसर पर जयपुर, पहलेजा , मेहंदिया स्थित महावीर चौक दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंच कर मां दुर्गा के पूजा अर्चना किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी। पंडाल भ्रमण के दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा शक्ति और आस्था का पर्व है, जो समाज को एकजुटता और सद्भाव का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि बदलाव प्रकृति का शाश्वत नियम है और अब बिहार की जनता भी मौजूदा सरकार के खिलाफ बदलाव का मन बना चुकी है। उन्होंने ने दावा किया कि आने वाले समय में राज्य में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी और...