अमरोहा, सितम्बर 25 -- हसनपुर (अमरोहा),संवाददाता कूटरचित वसीयत के आधार पर दुकान हड़पने की साजिश करने के आरोप में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत चार लोगों पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। कार्रवाई एसपी के आदेश पर हुई है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है। नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी रानू रस्तोगी पुत्र स्व.स्वतंत्र रस्तोगी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा था कि उनकी दादी की फर्जी वसीयत उनके चचेरे भाइयों द्वारा कांग्रेस नेता के साथ मिलकर बनाई गई है। फर्जी वसीयत में उनकी दादी का घरेलू नाम अनारकली दर्शाते हुए जाली हस्ताक्षर किए गए हैं। जबकि, उनका सही नाम संतोष रस्तोगी था। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। प्रभारी निरीक्षक प्रेमपाल सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रानू रस्तोगी ...