श्रावस्ती, अगस्त 4 -- श्रावस्ती। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष इकौना निवासी मोहम्मद नसीम चौधरी ने कांग्रेस का दामन छोड़ अब बसपा का साथ पकड़ लिया है। नसीम चौधरी अपने समर्थकों के साथ बसपा पाटी में शामिल हो गए। मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में उन्होंने बताया कि लम्बे समय तक वह कांग्रेस पार्टी में जिलाध्यक्ष पद पर रहकर पार्टी में सेवा दी। अब उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया है। इस मौके पर बसपा श्रावस्ती जिलाध्यक्ष दिनेश गौतम, जिला प्रभारी राजेश कुमार गौतम, मंडल प्रभारी श्रवण कुमार पासी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...