गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के तहत पूर्वांचल जोन की बहुप्रतीक्षित समीक्षा बैठक और कार्यशाला रविवार को आयोजित होगी। तैयारी को लेकर शनिवार को पूर्वांचल प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने आयोजन स्थल का जाएजा लिया। उनके साथ महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद, जिला अध्यक्ष राजेश तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. सैय्यद जमाल अहमद, समन्वयक निलेश त्रिपाठी, आलोक प्रसाद, मनोज यादव आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और पूर्वांचल प्रभारी सत्यनारायण पटेल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में पूर्वांचल के प्रमुख जनपदों गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, मऊ, आजमगढ़ और बलिया के ...