प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 29 -- उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीरज त्रिपाठी ने सरकार पर निशाना साधा। कहा कि सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में अपराध का स्तर बढ़ चुका है। देश में दलितों और महिलाओं के खिलाफ अपराध का स्तर काफी ज्यादा हो गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का लंगड़ा आपरेशन एंजेडा एक तरफा चल रहा है। कार्यक्रम का संचालन मासूम हैदर ने किया। इस दौरान जिला प्रवक्ता महेंद्र शुक्ला, सुरेश कुमार, फतेह बहादुर सिंह, भवानी शंकर दूबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...