अररिया, सितम्बर 17 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर व दक्षिण पंचायत के कांग्रेस अध्यक्षों एवं बूथ अध्यक्षों एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। कांग्रेस के प्रखंड महासचिव अखलाकुर रहमान के आवास पर आयोजित इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में संगठन की मजबूती और चुनावी तैयारी पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व बूथ अध्यक्षों ने संगठन को मजबूत बनाने और आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष गुलाब चंद्र ऋषिदेव,प्रखंड उपाध्यक्ष मो.दानिश,सचिव मो.समीर, रामपुर उत्तर पंचायत अध्यक्ष मो.सकुर अंसारी, रामपुर दक्षिण पंचायत अध्यक्ष मो.नजीर अंसारी, बूथ अध्यक्ष क्रमश: मो. नदीम, मो.निसार,मो. कमरुद्दीन,मो.कलीमउद्दीन सहित बड़ी स...