भोपाल, सितम्बर 12 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर जिले में एक कार्यक्रम में गाय पालन को बढ़ावा देते हुए ऐसा बयान दे डाला, जिसने सियासी हलकों में हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा, 'लोग कुत्ते पालें, कांग्रेस के नेता, उनके घर में क्या हैं? कुत्ते हैं। अपन तो गाय पालने वाले हैं कि नहीं?' सीएम के बयान पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया।कांग्रेस का पलटवार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस बयान को लेकर बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार की 'नकली गौ-भक्ति' गौवंश के लिए भारी पड़ रही है। पटवारी ने पिछले दो साल के आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि रीवा, देवास, सीहोर, विदिशा और भोपाल जैसे जिलों में सड़क हादसों में सैकड़ों गौवंश की मौत हुई, लेकिन सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई ठ...