गुमला, मई 11 -- कामडारा प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को अजीत केरकेट्टा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। किसान भवन में आयोजित कांग्रेसियों की बैठक में जिलाध्यक्ष चैतु उरांव उपस्थित थे। बैठक में नवगठित कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटे गये। इस क्रम में देवनीस टोपनो,फगुवा घोषाल,सुनीता टोपनो,अश्विनी नाग,प्रेम प्रकाश सुरीन,नारायण साहु,जसिंता केरकेट्टा,जॉय टोपनो,मनी राम,पतरस होरो व दाउद होरो को प्रखंड कमेटी के दायित्वों की नियुक्ति पत्र सौंपी गयी। बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष चैतु उरांव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाते कहा कि आप सब पूरे समर्पण के साथ पार्टी के नीति-सिद्धांत को जन-जन तक पहुंचाये। कांग्रेस पार्टी 2025 को संगठन सृजन वर्ष के रूप में लक्षित किया है। इसी के तहत प्रखंड,बूथ व ...