सोनभद्र, मई 26 -- घोरावल। स्थानीय नगर पंचायत सभागार में कांग्रेस के विधानसभा स्तरीय संगठन सृजन अभियान के तहत रविवार को कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस दौरान कांग्रेस के नीतियों को जन-जन तक अवगत कराने को लेकर चर्चा की गई। घोरावल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन के जिला प्रभारी करमचंद विंद ने कहा कि कांग्रेस में हम सब कार्यकर्ता हैं, कोई नेता नहीं है। यहां कोई वीआईपी कल्चर नहीं है। हमें पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को घर-घर पहुंचाना होगा। दूसरे प्रभारी विधि सिंह ने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर जाकर इंदिरा, राजीव के त्याग और बलिदान के बारे में लोगों को बताना होगा। जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए एक-एक बूथ पर पांच पांच सदस्यों की टीम बनाकर लोगों को कांग्रेस की नीतियों से अवगत कराना ...