पटना, नवम्बर 21 -- बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सदाकत आश्रम में शुक्रवार को नाराज गुट ने धरना दिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, सह प्रभारी देवेंद्र यादव, सुशील पासी और शाहनवाज आलम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश नेतृत्व पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए आलाकमान से इन्हें हटाने की मांग की। इसी दौरान पार्टी कार्यालय पहुंचे निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पप्पू यादव वापस जाओ के नारे भी लगाए। नारेबाजी के बीच पप्पू यादव अध्यक्ष कार्यालय के बगल वाले चैंबर में जाकर बैठ गए। बाद में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के आने पर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात भी की। धरना में वे सभी नेता शामिल हुए जिन्हें पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरो...