देहरादून, नवम्बर 30 -- लम्बगांव। नवनियुक्त जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल के स्वागत में यहां पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय कांग्रेसियों ने फूलमालाओं से खंडवाल का स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने लंबगांव पार्किंग से बाजार होते हुए महेड़ देवता तक रैली निकाली। अभिनंदन समारोह में विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से मुरारी लाल खंडवाल जैसे अनुभवी संघर्षशील नेता का कांग्रेस की कमान मिली है। जिससे जिले में कांग्रेस आगे बढ़ने का काम करेगी। कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जोड़ने का काम करेगी और 2027 के चुनाव में प्रदेश में सरकार बनाने का काम करेगी। कहा कि प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। इसलिए हमें जनता के साथ मिलकर साथ खड़ा होना है। न...