मुरादाबाद, जून 30 -- जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान में बाज़ार गंज में स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पदाधिकारियों पर पुष्प वर्षा करने के बाद माला पहना कर स्वागत किया गया। अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक डॉ. हाजी मोहम्मद उल्ला चौधरी और संचालन आयोजक शमीम अहमद चौधरी ने किया l पूर्व विधायक डॉ. मुहम्मद उल्ला चौधरी ने संगठन के बारे में भी विस्तार से समझाया और भविष्य में भी एकजुटता से एक दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया। जिला उपाध्यक्ष वसीम चौधरी ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी में सबसे ज्यादा पदाधिकारी ठाकुरद्वारा क्षेत्र के हैं, इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन का नतीज़ा है, जो जिलाध्यक्ष ने यहां के कार्यकर्ताओं को इतनी बड़ी तादात में नवाजा है l जिला उपाध्यक्ष मुशाहिद चौधरी ,जिला उपाध...