हरिद्वार, जुलाई 10 -- कांग्रेस अनुसूचित विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने स्वागत किया। यूनियन भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने अनुसूचित विभाग के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र श्रमिक और महानगर अध्यक्ष अमित चंचल का अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि जो भी निष्ठा से संगठन की मजबूती के लिए कार्य करता है उसे सम्मान मिलता है। युवा नेता वरुण बालियान और नितिन तेश्वर ने कहा कि कांग्रेस ने दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यकों के लिए बहुत कार्य किया है। दलितों को जो सम्मान कांग्रेस में मिलता है वह अन्य राजनीतिक दलों में नहीं मिलता। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। क...