खगडि़या, जुलाई 17 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नवनियुक्त खगड़िया जिला प्रभारी श्री राहुल शर्मा ,सह प्रभारी श्री विकास बुडानिया और खगड़िया विधानसभा समन्वयक मानक सेन 17 जुलाई को जिला कांग्रेस कार्यालय, खगड़िया पहुंचेगें। जिसमें कांग्रेसजन की बैठक में भाग लेकर संगठन पर संवाद एवं परिचर्चा करेंगे। कंाग्रेस के जिला प्रवक्ता अरुण कुमार ने बुधवार को बताया कि परिचर्चा में जिला कांग्रेस के पदाधिकारी,वरिष्ठ नेता ा्रदेश डेलिगेट आदि भाग लेंगे। परबत्ता: पत्नी के जेल जाने के सदमे में पति ने तोड़ा दम परबत्ता, एक प्रतिनिधि भरतखंड थाना क्षेत्र के लोनियाचक मथुरापुर गांव में पत्नी के जेल जाने की सदमा को वर्दाश्त नहीं कर सके और उसने दम तोड़ दिया। मृत व्यक्ति लोनियाचक मथुरापुर गांव निवासी मृत कैलाश चौधरी व जेल गई उसकी पत्नी बुलबुल देवी ...