गाजीपुर, जुलाई 7 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। बंशीबाजार स्थित एक होटल में जिला और शहर कांग्रेस पार्टी के संयुक्त पदग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नकुल दूबे ने नवगठित टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को 2027 में पूरी तरह से उखाड़ फेंकने की नींव गाजीपुर से रखी जा रही है। यह सरकार जनविरोधी, संविधान विरोधी और पूंजीपतियों की हितैषी है। जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस उसके लिए विकल्प बनेगी। प्रदेश कांग्रेस सचिव व गाजीपुर प्रभारी फसाहत हुसैन बाबू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ है। उन्होंने कहा कि सुनील राम को जिलाध्यक्ष और संदीप विश्वकर्मा को शहर अध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी। यह ...