गिरडीह, जुलाई 10 -- गगिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय के नए भवन का उदघाटन गुरुवार को होगा। इसका उदघाटन कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के राजू करेंगे। विशिष्ट अतिथि में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, इरफान अंसारी, डा. प्रदीप बलमुचू, रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, बादल पत्रलेख सहित कई दिग्गज आएंगे। कांग्रेस भवन निर्माण कमेटी के संयोजक उपेंद्र सिंह ने कहा कि 2021 को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव द्वारा इस नए कांग्रेस भवन निर्माण का शिलान्यास किया गया था। इनके द्वारा भवन निर्माण कमेटी गठित की गई थी। तीन मंजिला भव्य कांग्रेस भवन का निर्माण हो चुका है। इधर कांग्रेस भवन के उद्घाटन को लेकर कांग्रेसी काफी उत्साहित है। बुधवार को जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ...