धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी बनने से धनबाद कांग्रेस में भी समीकरण बदले की संभवाना से इनकार नहीं किया जा सकता। कांग्रेस आला कमान ने गुलाम अहमद मीर की जगह के राजू को बना दिया है। धनबाद के कांग्रेसियों का कहना है कि इस बदलाव का असर धनबाद सहित राज्य के हर जिलों में दिखेगा। कांग्रेसियों का कहना है कि नए प्रदेश प्रभारी मूल रूप से आईएसए अधिकारी रहे हैं। 2013 में बाद में राजनीति में आए और कांग्रेस से जुड़े। पार्टी में इनकी छवि अनुशासनप्रिय तथा टारगेट ओरिएंटेड नेता के रूप में रही है। विधानसभा चुनाव तथा लोकसभा चुनाव में धनबाद में कांग्रेस का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। विधानसभा चुनाव में तो झरिया एकमात्र झरिया सीट भी कांग्रेस हार गई थी। लोकसभा चुनाव में तो पिछले चार बार से कांग्रेस हारती चली आ रही है। पुरान...