गिरडीह, अक्टूबर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कांग्रेस के नवनियुक्त गिरिडीह जिलाध्यक्ष सतीश केडिया के पदभार ग्रहण को लेकर मंगलवार जिला कांग्रेस कार्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कांग्रेसियों ने फूल माला पहनाकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश केडिया का स्वागत भी किया। कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से नए-पुराने सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे। इस अवसर पर मांडू के पूर्व विधायक सह गिरिडीह जिला प्रभारी जय प्रकाश पटेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिले के कार्यकर्ताओं ने उनका हजारीबाग जिलाध्यक्ष बनने पर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और जनहित के मुद्दों पर कांग्रेस की भूमिका को और अधिक सक्रिय करने का संकल्प लिया। मौके पर पूर्व विधायक जय प्रकाश पटेल ने निवर्तमान जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह क...