धनबाद, अगस्त 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत वार्ड से लेकर जिला स्तर तक कमेटियों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सूची में झारखंड के भी सभी जिलों में कांग्रेस अपने संगठन में व्यापक फेरबदल करने की तैयारी कर रही है। धनबाद में भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए रांची से लेकर दिल्ली तक लॉबिंग शुरू हो गई है। सभी दावेदार अपने-अपने तरीके से जिलाध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए ताकत झोंके हुए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने धनबाद समेत 25 जिलों के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए हैं। इसमें धनबाद के लिए कृषि मंत्री सह मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, अशोक चौधरी और शांतनु मिश्रा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। पर्यवेक्षकों की जिम्मेवारी होगी कि वह धनबाद आकर यहां कार्यकर्ताओं...